scorecardresearch

Himachal Pradesh: फूलों की खेती से बदली कई लोगों की जिदंगी, कर रहे 45 करोड़ तक का बिजनेस

हिमाचल प्रदेश के चायल के महोग के खेत में फूलों की जो पहली फसल लगी थी, वो महाराज पटियाला के बगिया से आई थी, उस बगिया के फूल, आज 45 करोड़ के भारी भरकम बाजार में तब्दील हो चुके हैं. शुरूआती सफलता के बाद, आत्म स्वरूप के साथ उनके भाई भी जुट गए, पैदावार अच्छी होने लगी, लेकिन तकनीक का अभाव अभी भी राह का रोड़ा था. पहले इस इलाके में सब्जी की खेती होती थी, जिसमें मेहनत ज्यादा और मुनाफा कम था, लेकिन फूलों की खेती का हिसाब देखते हुए, महोग के दूसरे किसान भी सब्जी छोड़कर फूलों की खेती में उतर पड़े. आत्म स्वरूप ने अपने भाइयों के साथ मिलकर जो चिराग जलाया, उससे पूरे गांव के खेत रौशन होने लगे.

Himachal Pradesh flower market is worth 150 crores, out of which 45 crores is earned from this area of Chail alone, which speaks of the success of the farmers of this area. A family showed courage, took initiative, so today the whole area is on the path of prosperity.