महानगरों में रहने वाले लोगों के लिए प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. भारी पॉल्यूशन से दिल्ली की हवा तो इतनी खराब हो जाती है कि इसकी तुलना गैस चेंबर से कर दी गई है. हालत ये है कि अब स्कूल और दफ्तरों में एयर प्यूरिफायर लगने लगे हैं, यहां तक कि लोग अपने घरों में भी एयर प्यूरिफायर लगाने लगे हैं. एयर प्यूरिफायर के बढ़ते चलने के बीच एक नया इनोवेशन हुआ है. देखिए देश की बात सुनाती हूं.
Decorated with lush green plants, it is a special kind of natural air purifier placed on the table like a pot. It makes the polluted air clean and clean naturally. This natural air purifier has been developed by a startup named Urban Air Labs.