हर किसी को अच्छा लगता है. तो चलिए इसी बात पर आपको चि़ड़ियाघर ले चलते हैं, और यकीन मानिए ये सही मायने में केवल एक चिड़ियाघर ही है, जहां 20 से ज्यादा प्रकार की बर्ड्स आती हैं, लेकिन ये किसी हरे-भरे जंगल में नहीं बल्कि जोधपुर में कंक्रीट के जंगल में बसा है. ये चिड़ियाघर एक घर की बालकनी में है, जिसे तैयार सना ने किया है.
We people living in the concrete jungle, do we ever think that what would happen to those birds of the forest, whose houses i.e. we have made our pucca houses by cutting down the trees, but Sana of Jodhpur thought this and decided to build our pucca houses. Made some such arrangements in one corner of the house that it became the home of hundreds of birds.