आज दुनिया में भारत की पहचान आईटी गुरु के तौर पर हो रही है. आईटी सेक्टर में काम करने वाले को लाखों रुपए के पैकेज मिलते हैं. लेकिन कुछ लोगों के ये पैकेज अपने सपने के आगे झूठे लगते हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक युवा आईटी इंजीनियर की जॉब छोड़ अपने गांव लौट गया और एक मशरूम से जुड़ा बिजनेस शुरू किया। दो साल में ही ये स्टार्टअप उत्तराखंड की पहचान बन गया है. आज इस स्टार्टअप के साथ 300 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं.
In Almora, Uttarakhand, a young IT engineer left his job and returned to his village and started a mushroom business. Within two years, this startup has become the identity of Uttarakhand. Today more than 300 people are working with this startup.