scorecardresearch

मैन इन खाकी बने बेजुबानों की आवाज, शेल्टर होम में देते हैं घायल जानवरों को आसरा

पुलिसवालों की छवि को आम तौर पर सख्त समझा जाता है. पब्लिक के बीच ये माना जाता है कि पुलिसवाले ज्यादा संवेदनशील नहीं होते. लेकिन आज मैं आपको मिलवाती हूं कुछ ऐसे पुलिसवालों से, जो बेसहारा जानवरों के दर्द को महसूस करते हैं. अपनी ड्यूटी के साथ ही बेजुबानों के लिए एक आसरा भी चलाते हैं. लखनऊ में पुलिस की इस टीम ने जानवरों के लिए एक शेल्टर होम बनाया है, जहां तमाम तरह के घायल बेसहारा जानवरों की देखभाल की जाती है.

The image of policemen is generally understood to be tough. It is believed among the public that policemen are not very sensitive. But today I introduce you to some policemen who feel the pain of helpless animals. Along with his duty, he also runs a shelter for the dumb. In Lucknow, this police team has set up a shelter home for animals, where all kinds of injured destitute animals are taken care of.