scorecardresearch

टीचर हो तो ऐसा! बच्चों के जीवन के साथ-साथ संवारा विद्यालय, प्राइवेट स्कूल से कम नहीं है यह सरकारी स्कूल

बच्चे देश का भविष्य होते हैं और टीचर इन बच्चों को पढ़ाकर देश का भविष्य संवारते हैं. यूपी के मेरठ में एक सरकारी स्कूल का टीचर बच्चों का भविष्य तो संवार ही रहा है, उसने बदहाल समझे जाने वाले सरकारी स्कूल की तस्वीर भी संवार दी है. मेरठ के बहलोलपुर गांव में बने इस स्कूल में वे सारी सुविधाएं हैं, जो किसी प्राइवेट स्कूल में नजर आती हैं. यही वजह है कि आठवीं क्लास तक के छात्रों के लिए ये सरकारी स्कूल शहर के किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं है.

Children are the future of the country and teachers make the future of the country better by teaching these children. A teacher of a government school in Meerut, UP has not only been improving the future of the children, he has also improved the picture of the government school which is considered to be in bad condition. This school built in Bahalolpur village of Meerut has all the facilities that are seen in a private school. This is the reason why this government school is no less than any private school in the city for students up to class VIII.