scorecardresearch

गोरखपुर के हाईटेक 'झाड़ू बाबा' से मिलिए, 14 साल से सड़कों पर लगा रहे झाड़ू

आज देश भर में साफ सफाई को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. शहरों में होड़ लगती है कि कौन सा शहर सबसे स्वच्छ है. इस अभियान के बाद लोगों में स्वच्छता को लेकर बड़ा बदलाव आया है. लेकिन गोरखपुर में एक शख्स ऐसा है जो पिछले 14 साल से अपने शहर को साफ करने में जुटा है. इस बदलाव की शुरुआत उस शख्स के घर के सामने लगने वाले कूड़े के ढेर को हटाने से शुरू हुई.

Today, a cleanliness campaign is run across the country for cleanliness. Cities compete as to which city is the cleanest. After this campaign, there has been a big change in the people regarding cleanliness. But there is a person in Gorakhpur who is busy in cleaning his city for the last 14 years. This change started with the removal of the garbage pile in front of that person's house.