scorecardresearch

MP: लड़कियों पर भरोसा करके तो देखो! बाइक और मोबाइल रिपेयर कर जीत रहीं सबका भरोसा

अब आपको दिखाते हैं आत्मविश्वास से भरपूर आदिवासी लड़कियों की कहानी. मध्य प्रदेश में खंडवा-बैतूल मार्ग पर बसे आदिवासी गांवों की कुछ लड़कियां वो काम करके आत्मनिर्भर बन रही हैं, जिसे करने के लिए उन्हें ताने दिए गए. लेकिन वो अपने काम में पूरी लगन से डटी रहीं. आज इन लड़कियों ने साबित कर दिखाया है कि वो गांव में रहकर ही परिवार की देखभाल कर सकती हैं. उनके परिवार को बाहर जाकर मजदूरी करने की जरूरत नहीं है. माता-पिता का सीना चौड़ा करने वाली इन बेटियों ने गांवों के लोगों का भरोसा भी जीता है. देखें देश की बात सुनाती हूं.

Some girls from tribal villages situated on Khandwa-Betul road in Madhya Pradesh are earning by repairing bikes and mobiles and taking care of their families. Watch the video to know more.