scorecardresearch

हिमाचल के लोकगीतों को संजोए हुए हैं विक्की चौहान, राज्य की परंपरा व संस्कृति के होते हैं दर्शन

21वीं शताब्दी में भी लोकगीतों का उतना ही बोलबाला है. लेकिन पिछले कुछ दशकों की बात की जाए जब पाश्चात्य सभ्यता ने लोक गीतों की धमक को कम किया है, वहीं पर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे युवा लोकगीतकार हैं जो इन लोकगीतों को संजोए हुए हैं. साथ ही युवा पीढ़ी तक बढ़ा रहे हैं. इन्हीं में से एक नाम है युवा पहाड़ी गायक विक्की चौहान का.

In the 21st century, folk songs have the same dominance. But if we talk about the last few decades, when the western civilization has reduced the power of folk songs, there are many young folk singers in the hill state of Himachal Pradesh, who are cherishing these folk songs.