scorecardresearch

इस परांठे को खाने के मिल रहे हैं 1 लाख रुपये, मुरथल में मिल रहा है ये परांठा

सुबह ब्रेकफास्ट में परांठा खाना कौन पसंद नहीं करता और अगर परांठा खाने का इनाम हो तो बात ही अलग है. वैसे हमारे देश में पराठे तो नाना प्रकार के बनाए और खाए जाते हैं लेकिन क्या आपने 2 फुट यानी कि लगभग 24 इंच का पराठा खाया है? जिसका वजन लगभग 3 किलो है. सोनीपत के पास मुरथल में रॉयल होशियारपुरी ढाबा में फैमिली परांठे का मजा ले सकते हैं. यह ढाबा देश का सबसे बड़ा पराठा बनाने का दावा करता है और साथ में अगर उस पराठे को रिकॉर्ड समय में यानी कि 15 मिनट में खा लिया जाए तो ₹100000 इनाम भी मिलेगा.

Have you eaten paratha of 2 feet i.e. about 24 inches? Whose weight is about 3 kg. Family can enjoy paranthas at Royal Hoshiarpuri Dhaba in Murthal near Sonipat. This dhaba claims to make the country's largest paratha and also if that paratha is eaten in record time i.e. in 15 minutes, then ₹ 100000 reward will also be given.