कई बार आपके जीवन का Turning Point सिर्फ आपके लिए ही नहीं, उन लोगों के लिए भी बड़ा मौका बन जाता है, जिनको आप नहीं जानते. उत्तर प्रदेश में महादलित समुदाय के लिए काम करने वालीं रीता कौशिक के साथ भी ऐसा ही हुआ. रीता को बचपन में पिता ने गरीबी और रूढ़ीवादी सोच की वजह से पढ़ाने से मना कर दिया. लेकिन एक टीचर ने रीता को मुफ्त पढ़ा कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया.आज रीता महादलित समुदाय की महिलाओं और लड़कियों के लिए उम्मीद की किरण बन गई हैं. उनकी कोशिशों की वजह से उन बस्तियों की भी लड़कियां स्कूल जा रही हैं, जो अब तक पढ़ाई से दूर ही रहती थीं. रीता कहती हैं कि कम उम्र में शादी रोकना और लड़कियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना उनकी दिनचर्या है.
Rita Kaushik is giving education to girls of Mahadalit community in UP. Rita has become a beacon of hope for the women and girls of the Mahadalit community.