कहते हैं कला किसी की मोहताज नहीं होती. कितने ही विकट हालात हों, इंसान के भीतर मौजूद कलाकार सामने आ ही जाता है. देश की रक्षा के लिए हाथों में हथियार उठाने वाले BSF कमांडेंट मनोरंजन कुमार, जब अपने हाथों से लकड़ी पर नक्काशी करते हैं तो उसमें जान फूंक देते हैं. बीएसएफ़ के कमांडेंट मनोरंजन कुमार की प्रतिभा भी कश्मीर में भारत पाक सरहद पर ऐसी पनपी कि आज मनोरंजन कुमार को एक अलग मक़ाम हासिल हो चुका है.
BSF commandant Manoranjan Kumar, who takes up arms to protect the country, breathes life into it when he carves wood with his own hands.