scorecardresearch

चंदौली में नक्सिलयों से मुठभेड़... फिर प्रमोशन.. फिल्मों से मिल चुका है ऑफर, जानिए DSP Anirudh Singh की कहानी

यूपी के चंदौली जिले में तैनात डीएसपी अनिरुद्ध सिंह की पहचान रीयल लाइफ में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर होती है. लेकिन वो रील लाइफ में भी नजर आते हैं. हीरो लुक वाले अनिरुद्ध सिंह फिल्मों में भी पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा चुके हैं. और तो और पुलिस की ड्यूटी करने के साथ ही वो बेसहारा लड़कियों की शादी करवाने जैसे सोशल वर्क भी करते हैं. देखें देश की बात सुनाती हूं.

DSP Anirudh Singh, posted in Chandauli district of UP, is identified as an encounter specialist in real life. But he is also seen in reel life. Hero looks Anirudh Singh has also played the role of a police officer in films.