scorecardresearch

स्विट्जरलैंड से भारत आए उष्ट स्ट्राबल की कहानी, वैदिक काल की याद दिलाता है इनका आश्रम

पूरब और पश्चिम के देशों में एक दूसरे की संस्कृति को लेकर आकर्षण बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां भारतीयों ने तेजी से पश्चिमी सभ्यता को अपनाया है, तो वहीं विदेशी भी भारतीय संस्कृति और सभ्यता के की ओर न सिर्फ आकर्षित हो रहे हैं, बल्कि अपना जीवन भी इसी रंग रूप में ढाल रहे हैं. स्विट्जरलैंड से भारत आए उष्ट स्ट्राबल की कहानी भी कुछ ऐसी है. भारतीय बनकर ब्रह्मचर्य का जीवन बिता रहे स्ट्राबल ने अपना नाम आशुतोष उष्ट स्ट्राबल रख लिया, और उत्तराखंड के कौसानी में एक आश्रम चलाते हैं, जहां बच्चों को वेद और पुराणों की शिक्षा दी जाती है.

In the countries of the East and the West, the attraction for each other's culture is increasing. On the one hand, where Indians have rapidly adopted Western civilization, on the other hand, foreigners are not only attracted towards Indian culture and civilization, but are also molding their lives in this form. The story of Usht Strabble, who came to India from Switzerland, is also similar. Strabal, who was living a life of celibacy as an Indian, changed his name to Ashutosh Ushta Strabal, and runs an ashram in Kausani, Uttarakhand.