scorecardresearch

उत्तराखंड के एक टीचर कुमाऊंनी भाषा को फिर से जिंदा करने में जुटे, पौराणिक धर्म ग्रंथों को लिख रहे हैं अपनी भाषा में

हमारा देश भारत अलग अलग भाषाओं वाला देश है. हमारे यहां अलग अलग राज्यों में अलग अलग भाषाएं बोली जाती हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पचास साल में करीब बीस फीसदी भाषाएं विलुप्त हो गई हैं. भाषा खत्म होने से उससे जुड़ी संस्कृति और संस्कार भी खत्म हो जाते हैं. ऐसे में उत्तराखंड के बागेश्वर में एक टीचर कुमाऊंनी भाषा को फिर से जिंदा करने में जुटे हैं. अपने मिशन में जुटे मोहन चंद्र जोशी नाम के ये टीचर पौराणिक धर्म ग्रंथों को कुमाउनी भाषा में भावार्थ के साथ लिखकर रहे हैं.

Mohan Chandra Joshi has been working to revive the Kumaoni language for more than 30 years in the Garud area of ​​Bageshwar district of Uttarakhand. The special thing is that he is writing mythological religious texts with meaning in Kumaoni language. Along with this, he is the founder and principal of Adarsh ​​Gyanarjan Vidyalaya. It started with only one school but today 8 schools have been opened in different parts of Bageshwar district. In this school, he also teaches the Kumaoni language to the children.