scorecardresearch

त्योहार को स्वीट बनाती हैं ये मिठाइयां, रसगुल्ला जलभरा संदेश और मिष्टि दोई खासतौर से चुरा रही है सबकी नजर

फेस्टिवल का मौसम आ रहा है. इसी के बीच फेस्टिवल में सबसे जी चाहने वाली चीज होती है वह है मिठाई. कोलकाता में और बंगाल में मिठाई बहुत ही तरह की बनती है. लेकिन सबसे बढ़िया और लाजवाब मिठाई तो संदेश और रसगुल्ला ही हैं. मशहूर मिठाई दुकान बलराम मलिक की दुकान में भी काफी सारे आइटम्स खास तौर से बिक रही है. मिठाई तो बहुत सारे होते हैं लेकिन रसगुल्ला जलभरा (यानी जल से भरा हुआ) संदेश और मिष्टि दोई खासतौर से सबकी नजर चुरा रही है.

Festival season is coming. Meanwhile, the most loved thing in the festival is sweets. In Kolkata and in Bengal, different types of sweets are made. But the best and most wonderful sweets are sandesh and rasgulla.