scorecardresearch

'फूड वेस्ट' से नेचुरल खाद बनाने का मिशन, बिजनेस छोड़ 'ग्रीन कम्युनिटीज फाउंडेशन' किया शुरू

खाने-पीने की चीजों में मिलावट के बीच हम लोग ऑर्गेनिक चीजों पर जोर दे रहे हैं. इसका नतीजा ये है कि ऑर्गेनिक फार्मिंग का चलन भी बढ़ रहा है. लेकिन इस तरह की खेती के लिए जो खाद चाहिए होती है, वो बाजार में बहुत महंगी मिलती है. लेकिन मुंबई के रहने वाले एक इंजीनियर ने इसका तोड़ निकाला है. वो घर से निकलने वाले फूड वेस्ट से ही खाद बनाने की मुहिम चला रहे हैं.

He is running a campaign to make compost from the food waste coming out of the house. Hundreds of housing societies in Mumbai have joined the campaign of this person named Kedar Sohoni, and now his mission is moving towards the villages.