scorecardresearch

सीतापुर की पहचान बन रहा है 'कुंभी' उत्पाद, जलकुंभी से महिलाएं बना रहीं खूबसूरत सामान

कहते हैं जहां समस्या होती है, वहां समाधान भी निकलता है. जैसे गांवों के तालाबों में जलकुंभी एक बड़ी समस्या है. लेकिन यूपी के सीतापुर में एक गांव की महिलाओं ने इस समस्या से निजात पाने का ऐसा समाधान ढूंढा, जो दूसरे गांवों को रास्ता दिखा रहा है. इलाके की महिलाएं इसी जलकुंभी से कई खूबसूरत चीजें बना रही हैं, जिनकी ब्रांडिंग कुभी प्रॉडक्ट के रूप में हो रही है. इलाके की पहचान बन रहे ये प्रॉडक्ट इसलिए भी खास हैं क्योंकि ये जीरो कॉस्ट प्रॉडक्ट्स हैं, यानी इन्हें बनाने में कोई लागत नहीं आती.

The women of the area are making many beautiful things from this hyacinth, which are being branded as some kind of product.