scorecardresearch

छोटी सी उम्र में मार्टिन ने किए बड़े-बड़े मुकाम हासिल, महज 8 साल की उम्र है में किक बॉक्सिंग में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पूत के पांव पालने में नजर आ जाते हैं. ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी. लेकिन सोनीपत के मार्टिन से मिलने के बाद आप कहेंगे कि पूत के हाथ पालने में नजर आ जाते हैं. 8 साल की उम्र है लेकिन इस छोटी उम्र में मार्टिन ने किक बॉक्सिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया हैं. पंचिंग बैग पर इस बच्चे के हाथ ऐसे चलते हैं कि हैरानी होती है. मार्टिन के हीरो नीरज चोपड़ा हैं, और मार्टिन भी बड़ा होकर ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लाना चाहता है. तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है.

At a very young age, Martin has achieved such big records that anyone has to sow in front of these records. Martin's father himself has been a national athlete. He had kept sporting goods at home for his son. There was also a boxed punching bag in it. At that time Martin was about six to six and a half years old. Martin used to box on the punching bag in sports. Martin has made more than a dozen national and international records in the last 3 years.