scorecardresearch

फैक्ट चेक: क्या UPI के जरिये व्यावसायिक लेनदेन पर लगेगा 30% टैक्स? जानें सच

सोशल मीडिया पर इनकम टैक्स विभाग की ओर से जारी किया गया एक कथित नोटिस वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है कि अब गूगल पे, पेटीएम और फोन पे के जरिये पैसों का व्यावसायिक लेनदेन करने पर 30 प्रतिशत तक इनकम टैक्स देना होगा. ऐसा न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा और सजा भी मिलेगी. 15 जुलाई 2021 के इस नोटिस में लोगों को चेतावनी दी गई है कि इन एप्स का इस्तेमाल सिर्फ निजी लेनदेन के लिए ही करें. एक फेसबुक यूजर ने इस नोटिस को शेयर करते हुए लिखा कि फोन-पे, गूगल-पे, और पेटीएम से मनी ट्रांस्फर का काम करने वालों से 30% टैक्स वसूल किया जाएगा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस आ गया. क्या है इस वायरल नोटिस का सच, फैक्ट चेक में जानें.

An Income Tax Department notice is going viral on social media in which it is written that 30 percent tax will be charged on all commercial UPI transactions. Watch this episode to know the truth about this notice.