scorecardresearch

फैक्ट चेक: क्या वाकई केजरीवाल ने लोगों से कोयला दान करने की अपील की? जानें क्या है सच

कोयले की कमी के चलते देश के कई राज्यों में बिजली का संकट पैदा हो गया है और ब्लैकआउट का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि दैनिक बिजली और कोयले की आपूर्ति में कोई कमी नहीं है. इन सबके बीच केन्द्र सरकार हर चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुटी हुई है. इन कवायदों के बीच कोयला संकट से खड़े हुए खतरे को देखते हुए हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था. इस बीच सोशल मीडिया पर एक अखबार के विज्ञापन का पेज वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल की फोटो के साथ लिखा है,‘बिजली की कमी दूर करने के लिए कोयला दान देकर दिल्ली सरकार की मदद करें.’ फैक्ट चेक में जानें क्या है इस विज्ञापन का सच.

Amid the shortage of coal in the country, an ad featuring Delhi CM Arvind Kejriwal in the Hindi newspaper Hindustan is going viral on social media. The ad requests residents to donate coal to the Delhi government. Watch this episode to the truth of this ad.