scorecardresearch

फैक्ट चेक: क्या वैक्सीन लगी होने पर ATM से पैसे निकलते हैं? वायरल वीडियो की जानें सच्चाई

क्या आपने सुना है अगर वैक्सीन नहीं लगी है तो फिर एटीएम से पैसे नहीं निकलेंगे.एटीएम मशीन तुरंत ये पहचान लेता है कि किसी आदमी को वैक्सीन लगा है या फिर नहीं.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मोबाइल फोन के क्यू-आर कोड को बार-बार ATM की स्क्रीन पर स्कैन कर रहा है. लेकिन ATM से पैसे बाहर नहीं आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये ATM वैक्सीन लगवा चुके लोगों की पहचान लेता है, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई ATM उनके पैसे नहीं निकालता है. दावा ये भी किया जा रहा है कि वायरल वीडियो का संबंध रूस से है क्या ये वाकई सच है. पड़ताल करती हुई ये रिपोर्ट देखिए.

A video is going viral on social media, in which a young man is repeatedly scanning the QR code of a mobile phone on the screen of an ATM. But money is not coming out from ATMs. It is being claimed that this ATM identifies the people who have got the vaccine, ATM does not withdraw their money for those who did not get the vaccine. Know the truth in the fact check.