सोशल मीडिया पर इजरायल-हमास जंग से जोड़कर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि इजरायली सैनिक फिलिस्तीनियों पर बेइंतहा अत्याचार करते हैं. क्रूरता की सारी हदें पार कर देते हैं. वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है इसका जब फैक्ट चेक किया गया तो क्या नतीजा निकलना इस रिपोर्ट में देखिए.
A video is going viral through which it is being claimed that Israeli soldiers commit excessive atrocities on Palestinians. Watch this report to know the truth.