scorecardresearch

Sardar Sarovar Dam से छोड़ा गया 5 लाख क्यूसेक पानी, भरुच और वडोदरा से सटे गांव को किया गया अलर्ट

सरदार सरोवर डैम से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसको लेकर भरुच और वडोदरा से सटे गांव को अलर्ट किया गया है. वहीं देवास जिले के नेमावर में नर्मदा का जलस्तर बढ गया है. नर्मदा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

5 lakh cusecs of water has been released from Sardar Sarovar Dam. The villages adjoining Bharuch and Vadodara have been alerted regarding this. At the same time, the water level of Narmada has increased in Nemawar of Dewas district.