scorecardresearch

Today Top News: पुरी पहुंचा पांच धातुओं से बना गोल्डन धनुष, देखने के लिए लोगों की लगी भीड़, 22 जनवरी को राममंदिर में किया जाएगा अर्पित

ओडिशा के पुरी में पांच धातुओं से बना 286 किलो वजनी 'गोल्डन धनुष' पहुंच गया है, जिसे 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में अर्पित किया जाएगा. इस धनुष को तमिलनाडु की 40 महिला कारीगरों ने 8 महीने में तैयार किया है. बुलेटिन में गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों की भी जानकारी दी गई है, जिसमें पहली बार 'भैरव लाइट कमांडो बटालियन' हिस्सा लेगी.