scorecardresearch

Today Top News: जामनगर में प्राचीन गरबा का भव्य आयोजन, मोदी मुखौटा पहने युवाओं ने सिर पर जलती धूनी धारण करके खेला गरबा

देशभर में नवरात्रि और गरबा उत्सव की धूम है, जिसमें वडोदरा, जामनगर, सूरत और खेड़ा जैसे शहरों में पारंपरिक और अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं. वडोदरा में इंटरनेशनल गरबा फेस्टिवल का आयोजन हुआ, जिसमें विदेशी मेहमानों ने भी हिस्सा लिया.