भारत में नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां गुलमार्ग पर्यटकों के लिए प्रमुख हॉटस्पॉट बन गया है. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने स्वदेशी 'ध्रुव एनजी हेलिकॉप्टर' की पहली सफल उड़ान के साथ रक्षा और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ा है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने इस हेलिकॉप्टर को हरी झंडी दिखाई और स्वयं इसमें सवार होकर उड़ान का अनुभव लिया.