गुजरात के सोमनाथ मंदिर में स्वाभिमान पर्व का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर मैंने भक्तों के साथ पूजा पाठ किया और शंख बजाया।' इस पर्व में 72 घंटे तक ओम का जाप, 1000 कलाकारों द्वारा शंख वादन और 3000 ड्रोन से मेगा शो का आयोजन किया गया। 11 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और शोभायात्रा में शामिल होंगे। बच्चों ने भी जाप में भाग लिया और श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन पूजन किया।