देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। राजस्थान में 69 साल का रिकॉर्ड टूटा है, जबकि झांसी में जून-जुलाई की बारिश ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। धौलपुर में चंबल और पार्वती नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों में पानी घुस गया है। मध्य प्रदेश के श्योपुर और गुना में भी बाढ़ से कई इलाके जलमग्न हैं। इटावा में चंबल और यमुना नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। पठानकोट, मंडी, पटना और जम्मू-कश्मीर में भी जलभराव और भूस्खलन की खबरें हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.