scorecardresearch

Today Top News: मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक कई लाख लोगों ने किए बप्पा के दर्शन

देशभर में गणेशोत्सव की धूम है. मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़े. उदयपुर में 1.51 करोड़ नोटों से बाप्पा का श्रृंगार किया गया. वडोदरा और सूरत में ऑपरेशन सिंदूर थीम पर पंडाल बनाए गए, जिसमें सेना के शौर्य को दिखाया गया. अमरावती में 75 किलो खजूर से बाप्पा की मूर्ति बनी.