देश भर में हरतालिका तीज का पर्व मनाया गया, जिसमें सुख, समृद्धि और पति की दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास का विधान है. उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर सुहागिनों ने आशीर्वाद लिया. गणेश उत्सव की तैयारियां पूरे देश में जोरों पर हैं. कल देशभर में गणेश उत्सव मनाया जाएगा. मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें 18,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और ड्रोन से निगरानी होगी. पलामू में एसपी ने शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की.