scorecardresearch

Agra में निकाली गई राम, लक्ष्मण, भरत औऱ शत्रुघ्न की बारात, लोगों को आशिर्वाद देते दिखे प्रभु श्रीराम

आगरा में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की बारात धूमधाम से निकाली गई. प्रयागराज में रावण की बारात और शोभायात्रा में हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हुए. प्रयागराज में रावण की पूजा होती है और दशहरे पर रावण का वध या पुतला दहन नहीं किया जाता है. 22 सितंबर से शुरू हो रही नवरात्र की तैयारियां जोरों पर हैं.