दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को एक और बड़ा झटका लगा है जब पार्टी के 15 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है और 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' नाम से एक नया राजनीतिक दल बनाने का फैसला किया है। इसमें एमसीडी में आप नेता मुकेश गोयल भी शामिल हैं। आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मेयर चुनाव के समय से ही पार्षदों को तोड़ने की कोशिश कर रही थी और खरीद-फरोख्त में जुटी है। वहीं, बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय ने पलटवार करते हुए कहा कि आप ने 11 साल तक अपने पार्षदों को काम नहीं करने दिया।