scorecardresearch

Today Top News: अहमदाबाद के 'टर्बन मैन' ने किया कमाल, ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनाई 3.5 किलो की पगड़ी

गुजरात में नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जहां अंतरराष्ट्रीय दरबाड़ा से अनोज मुदलियार ने ऑपरेशन सिद्धूर की थीम पर 3.5 किलो की अनोखी पगड़ी बनाई है। इस पगड़ी में लड़ाकू विमान, नारी शक्ति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें हैं। देशभर में गणेशोत्सव का सातवां दिन पूरे विधान से मनाया गया, जिसमें लालबाग के राजा के विशेष वस्त्र और शृंगार आकर्षण का केंद्र रहे.