अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है. करीब 7000 भक्त बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए. अब तक 1,83,000 भक्तों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं. यात्रा मार्ग पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जहां मोबाइल शोचालय और 7000 सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं. देशभर में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया गया, जिसमें रेसलर दी ग्रेट खली सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और फिटनेस का संदेश दिया.