अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. अब तक 4 लाख से अधिक भक्तों ने पंजीकरण कराया है. जम्मू में तीर्थयात्रियों ने तवी आरती में हिस्सा लिया और जयकारे लगाए. यात्रा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इंदौर के एक एनजीओ को 550 टन कचरा निकालने का काम सौंपा गया है. श्रीनगर के बेस कैंप में श्रद्धालुओं का एक और जत्था पहुंचा, जहां जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने यात्रियों से बातचीत की. मुंबई में 'सीता चरितम' की शानदार प्रस्तुति हुई, जिसमें 513 कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. अभिनेता विक्रांत बसी और अहिना खान ने इसे अद्भुत और रोंगटे खड़े कर देने वाली प्रस्तुति बताया. देखें सुबह की बड़ी खबरें.