गृह मंत्री अमित शाह असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर जोरहाट पहुंचे हैं. वे आज असम में पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे और मिजोरम में असम राइफल्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कल कोकराझार जिले में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह यूनियन 5 साल पहले ऐतिहासिक बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. गृहमंत्री के इस दौरे से पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित होगा.