scorecardresearch

Top News: अनंत चतुर्दशी पर जारी है गणपति बाप्पा की भावुक विदाई, देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

देश भर में अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा की मूर्तियों का विसर्जन धूमधाम से किया गया. भक्तों ने 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयकारों के साथ बप्पा को भावुक विदाई दी. मंदिरों के साथ-साथ पंडालों और घरों में विराजे बप्पा को विदाई दी गई. महाराष्ट्र समेत देश भर में गाजे-बाजे के साथ बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ. 10 दिन तक चले भव्य गणेश उत्सव के बाद बप्पा की भव्य विदाई हुई. मुंबई में लालबाग के राजा की पारंपरिक कोली बैंड के साथ शानदार विदाई हुई, जहां बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों पर श्रद्धालु नाचते नजर आए.