scorecardresearch

Top News: अयोध्या में रिकॉर्ड 26 लाख दीये, दिल्ली में प्रदूषण पर दौड़ी चिंता, दिवाली पर घर वापसी बनी चुनौती

अयोध्या ने एक बार फिर दीपोत्सव पर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सरयू के 56 घाटों पर 26,17,215 दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया गया. इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र प्राप्त किए. एक तरफ जहां अयोध्या रोशनी से जगमगा रही थी, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया, जिसके बाद कृत्रिम बारिश कराने की योजना पर विचार किया जाने लगा. त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की. इस दौरान, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 'वोकल फॉर लोकल' पर जोर देते हुए स्थानीय बाजार से दिवाली की खरीदारी की.