अयोध्या में पहली बार राम जन्मभूमि और रामदरबार मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न मनाया जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है और कई इलाकों में बारिश हुई है. हथिनीकुंड बैराज पानी से लबालब है और उसके सभी गेट खोल दिए गए हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. एक अधिकारी ने बताया कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं. सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी बाढ़ से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान और पीओके में भी नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों और शहरों में पानी भर गया है.