scorecardresearch

Top News: अयोध्या में 8000 मेहमानों के बीच पीएम मोदी 190 फीट ऊंचे शिखर पर फहराएंगे ध्वजा, देखें आज की बड़ी खबरें

अयोध्या में श्री राम मंदिर परिसर में ध्वजारोहण अनुष्ठान का दूसरा दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जारी है. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा मुख्य यजमान की भूमिका निभा रहे हैं और यह अनुष्ठान 25 नवंबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 8000 मेहमानों की उपस्थिति में अभिजीत मुहूर्त में 190 फीट की ऊंचाई पर ध्वजारोहण करेंगे. इस समारोह के लिए अयोध्या शहर को भव्य रूप से सजाया गया है, और दशरथ महल में रामकथा तथा कनक भवन में भजन संध्या जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर मंदिर की नक्काशी की तस्वीरें साझा की हैं. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके अतिरिक्त, उत्तरकाशी में मार्गशीर्ष दिवाली, जिसे बग्वाल भी कहा जाता है, पारंपरिक उल्लास के साथ मनाई जा रही है.