इस बुलेटिन में अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों पर विस्तृत रिपोर्ट है, जिसमें राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र मुख्य यजमान की भूमिका में हैं। इसके अलावा, भारतीय सेना द्वारा लार्सन एंड टुब्रो और बीएई सिस्टम्स के साथ BVS10 सिंधु ऑल-टेरेन वाहनों के लिए किए गए समझौते की जानकारी दी गई है, जो 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देगा। साथ ही, प्रयागराज में 2026 में होने वाले माघ मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया गया है, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष नजर है। एक वक्ता ने बताया कि '25 नवंबर रामविवाह पंचमी, मंगलवार रामजन्मभूमि मंदिर के शिखर पर जो ध्वज दंड लगा है, पर ध्वज चढ़ाया जाएगा। ध्वजारोहण दिन में 11:55 के पश्चात संपन्न होगा'। बुलेटिन में उत्तरकाशी के मनसीर बग्वाल, सिलचर के गान नगाई उत्सव और कोटा में एक जीआरपी जवान द्वारा यात्री की जान बचाने जैसी खबरें भी शामिल हैं।