अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह के लिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को लेजर लाइटों से सजाया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आगामी माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। मुंबई में आयोजित ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में अभिनेता शाहरुख खान ने 26/11 हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'गंगा की सीवर की एक बूंद शामिल नहीं होने देंगे'। इस बुलेटिन में नेपाल के सीता-राम विवाह उत्सव और बद्रीनाथ धाम में पंच पूजा का भी उल्लेख है।