अयोध्या में रामलला का भव्य झूलन उत्सव शुरू हो गया है. 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. चांदी के झूले में रामलला संग उनके भाई विराजमान होंगे. सावन के पावन महीने में श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का संगम होगा. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. रायसेन, बीकापुर, उज्जैन, मुंबई, सीकर, पाली, गौरेला, राखू, चाईबासा, जमशेदपुर और कोलकाता में जलभराव की स्थिति है. रुद्रप्रयाग और जोशीमठ में बादल फटने और भूस्खलन से तबाही हुई है. उत्तरी चीन और फिलीपींस में भी बाढ़ के हालात हैं. 30 जुलाई को भारतीय रॉकेट से नासा और इसरो का संयुक्त मिशन निसार सैटेलाइट लॉन्च होगा. यह सैटेलाइट धरती की निगरानी करेगा. कारगिल विजय दिवस पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. भारतीय सेना ने शौर्य का प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने तमिलनाडु में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें तूतीकोरिन एयरपोर्ट टर्मिनल भी शामिल है. सीएम योगी ने अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है.