देश के कई राज्यों में लगातार बारिश और नदियों के उफान से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में जलभराव और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पलायन करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी हैं। इसी बीच, देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाजारों में राखियों की भारी मांग देखी गई, जिससे 17,000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की महिलाओं को आठ से दस अगस्त तक यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है। कटरा से अमृतसर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। शिक्षा और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।