scorecardresearch

Top News: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के लिए विशेष तैयारियां, देखें और भी खबरें

डोली यात्रा में आदि गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी भी शामिल हुई. मुख्य पुजारी रावल जी के साथ भेजी गई कुबेर और उद्धव जी की मूर्ति और तेल कलश... 7 दशकों के बाद डोली में शामिल की गई गरुड़ जी की मूर्ति... विधि-विधान से निभाई गई परंपरा...कल जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में डोली यात्रा रवाना करने के लिए उमड़ी थी श्रद्धालुओं की भारी भीड. महिलाओं ने भजन कीर्तन किया था. बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम... यात्रा सुरक्षित, सुगम और यादगार बनाने की तैयारी. बद्रीनाथ धाम में भी दर्शन के लिए रहेगा टोकन सिस्टम... तीर्थयात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किए गए खास उपाय.