उत्तर भारत में बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सिख समुदाय के लिए इस त्योहार का विशेष महत्व है. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका. पंजाब और हरियाणा के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी अलग-अलग नामों से यह त्योहार मनाया गया. बंगाल में पोइला बैसाख, असम में बिहू और दक्षिण के राज्यों में बिशु के नाम से त्योहार मनाने की परंपरा है.