बैसाखी के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता उमड़ा. मंदिर की रौशनी और आतिशबाजी ने समां बांध दिया. श्रद्धालुओं ने पावन कुंड में स्नान किया. आनंदपुर साहिब में भी सिख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आनंदपुर साहिब में मत्था टेका. हरिद्वार में लोगों ने गंगा में स्नान किया. उदयपुर में हनुमान जी को 1111 मीटर की पगड़ी पहनाई गई.