आज धनतेरस के मौके पर देशभर के बाजारों में रौनक है, वहीं रक्षा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश इतिहास रचने जा रहा है, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप को हरी झंडी दिखाएंगे. यह उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए न केवल मील का पत्थर साबित होगा बल्कि भारत के रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के संकल्प को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा. इसके अलावा, अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है, जहां 28 लाख दीयों के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है.