scorecardresearch

Today Top News: काशी में देव दीपावली की धूम, आज 15 लाख दीयों से सजेगी महादेव की नगरी

वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली का पर्व पूरी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें काशी विश्वनाथ धाम को विशेष रूप से सजाया गया है। इस अवसर पर बनारस घराने के श्री माता प्रसाद मिश्र ने अपनी प्रस्तुति दी और दशाश्वमेध घाट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर विशेष सजावट की गई। पुराणों के अनुसार, यह दिन भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध करने की स्मृति में मनाया जाता है, जिसके बाद देवताओं ने काशी में दीप जलाकर खुशियाँ मनाई थीं.